चपला

चपला के अर्थ :

चपला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • विद्युत्
  • लक्ष्मी

Noun, Classical

  • lightening.
  • Lakshmi the goddess of wealth and prosperity.

चपला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the goddess of wealth—Lakshmi:
  • lightning

चपला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चंचल, फुरतीली, तेज़

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी
  • बिजली, चंचला, विद्युत
  • आर्या छंद का एक भैद

    विशेष
    . जिस आर्या दल के प्रथम गण के अंत में गुरु हो, दूसरा गण जगण हो, तीसरा गण दो गुरु का हो, चौथा गण जगण हो, पाँचवा गण का आदि गुरु का हो, छठा गण जगण हो, सातवाँ जगण न हो, अंत में गुरु हो, उसे चपला कहते हैं। परंतु केदारभट्ट और गंगादास का मत है कि जिस आर्या में दूसरा और चौथा गण जगण हो वही चपला है। जैसे— रामा भजौ सप्रेमा, सुभक्ति पैहौ सुभुक्तिहू पैहौं। इसके तीन भेद हैं। (क) मुखचपला। (ख) जघनचपला। (ग) महचपला।

  • पुंश्चली स्त्री, चंचल स्त्री
  • पिप्पली, पीपल
  • जीभ, जिह्वा
  • विजया, भाँग
  • मदिरा
  • प्राचीन काल की एक प्रकार की नाव जो 48 हाथ लंबी, 24 हाथ जौड़ी और 24 हाथ ऊँची होती थी और केवल नदियों में चलती थीं
  • आकाश में सहसा क्षण भर के लिए दिखाई देने वाला वह प्रकाश जो बादलों में वातावरण की विद्युत शक्ति के संचार के कारण होता है, बादलों में चमकने वाली बिजली

हिंदी, लश्करी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जहाज़ में लोहे या लकड़ी की पट्टी जो पतवार के दोनों ओर उसकी रोक के लिए लगी रहती है

चपला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मा, बिजली, चंचला, जीभ

चपला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े आकार की चपिया, चौड़ी पिटार का कम ऊँचा डबला (मिट्टी का छोटा घड़ा) डबला-चपला शब्द युग्म में प्रयुक्त

चपला के ब्रज अर्थ

चपारा

स्त्रीलिंग

  • बिजली , विद्युत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा