चपरासी

चपरासी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चपरासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a peon

चपरासी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नौकर जो चपरास पहने हो और मालिक के साथ रहे, सिपाही, प्यादा, मिरदहा, अरदली

चपरासी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिपाही, अर्दली

चपरासी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्दली, सिपाही

चपरासी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिपाही, प्यादा, कार्यालय के कागज, पत्र लाने ले जाने वाला नौकर, कार्यालय में पत्रवाहक, सन्देशवाहक या अन्य निर्देशित कार्य करने वाला कर्मचारी

चपरासी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अरदली, आदेशपाल, कार्यालय का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी

चपरासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दरबान, आदेशपाल, पिउन

Noun

  • peon, official attendant.

चपरासी के मालवी अर्थ

  • नौकर।

अन्य भारतीय भाषाओं में चपरासी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चपड़ासी - ਚਪੜਾਸੀ

अरदली - ਅਰਦਲੀ

गुजराती अर्थ :

चपरासी - ચપરાસી

सेवक - સેવક

पटावाळो - પટાવાળો

उर्दू अर्थ :

चपरासी - چپراسی

फ़रेबी - فریبی

कोंकणी अर्थ :

प्यून

पायक

सेवेकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा