चर

चर के अर्थ :

चर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चलनशील. जङ्गम. अस्थिर

संज्ञा

  • गुप्तचर

  • दे. चओर1, चओर

Adjective

  • mobile, unsteady: inconstant.

Noun

  • spy.

चर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a spy, secret messenger, emissary
  • a variable

Adjective

  • moving
  • unsteady
  • variable
  • hence चरता see चरता

चर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा की ओर से नियुक्त किया हुआ वह मनुष्य जिसका काम प्रकाश या गुप्त रूप से अपने तथा पराए राज्यों की भीतरी दशा का पता लगाना हो, गूढ पुरुष

    उदाहरण
    . पठए अवध चतुर चर चारी ।

  • किसी विशेष कार्य के लिये कहीं भेजा हुआ आदमी, दूत, कासिद
  • वह जो चले, जैसे,—अनुचर, खेचर निशिचर
  • ज्योतिष में देशांतर जिसकी सहायता दिनमान निकालने में ली जाती है
  • खंजन पक्षी
  • कौडी, कपर्दिका
  • मंगल, भौम
  • पास से खेला जानेवाला एक प्रकार का जूआ
  • नदियों के किनारे या संगमस्थान पर की वह गीली भूसि जो नदी के साथ बहकर आई हुई मिट्टी के जमने से बनती है,
  • दलदल, कीचड़
  • नदियों के बीच में बालू का बना हुआ टापू

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिछला पानी, —(लश॰)
  • नदी का तट, —(लश॰)
  • नाव या जहाज में एक मूढ़े अर्थात् आड़ी लगी हुई लकड़ी के बाहर की ओर निकले हुए भाग मे दूसरे मूढ़े के बीच का स्थान, —(लश॰)

संस्कृत ; विशेषण

  • आपसे आप चलनेवाला, जंगम, जैसे,—चर जीव, चराचर
  • एक स्थान पर न ठहरनेवाला, अस्थिर, जैसे,—चर राणि, चर नक्षत्र
  • खानेवाला, आहार करनेवाला

संज्ञा

  • कागज, कपड़े आदि के फटने का शब्द

    विशेष
    . खट, पट आदि शब्दों के समान इसका प्रयोग भी 'से' विभक्ति के साथ ही क्रि॰ वि॰ वत् होता है अतः इसका लिंगविचार व्यर्थ है ।

चर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अस्थिर, आप से आप चलने वाला

क्रिया

  • जानवरों का मैदान में चरने की क्रिया

चर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े आदि फटने का शब्द

चर के गढ़वाली अर्थ

चऽर

क्रिया

  • चुगना, चरने की क्रिया या भाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवेशियों को चारा-पानी

verb

  • to graze.

Noun, Masculine

  • food for cattle, forage, fodder.

चर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दूत ; खंजन नामक पक्षी ; कौड़ी, कपर्दिका ; कीचड़; नदीतट

विशेषण

  • जंगम ; अस्थिर; चलने वाला; सजीव , जीवधारी

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • पशुओं का मैदान आदि में घास खाना
  • चलना ; व्यवहार करना; विचरना

चर के मगही अर्थ

चरी

देशज ; संज्ञा

  • अधिक जल के जमाव के कारण दलदल जमीन, (सं.) गुप्तचर, दूत, भेदिया, यौगिक शब्दों के प्रारम्भ में चार का लघु रूप>

विशेषण

  • चलने वाला, जो जड़ न हो

  • हरी पत्तियों वाला एक प्रकार का साग, चौलाई साग, पशुओं को चारा डालने का लम्बा नाद, चरन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा