चर्चा

चर्चा के अर्थ :

चर्चा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उल्लेख
  • विचार-विमर्श

Noun

  • mention.
  • talk.

चर्चा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mention
  • discussion
  • rumour

चर्चा के हिंदी अर्थ

चरचा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिक्र , वर्णन , बयान

    उदाहरण
    . हरिजन हरि चरचा जो करैं । दसी सुत सौ हिरदै धरैं । . निज लोक बिसरै लोक पति घर की न चरचा चालहीं ।

  • किंवदंती , अफवाह

    उदाहरण
    . पुरवासियों के प्यारे राम के अभिषेक की उस चर्चा ने प्रत्येक पुरवासी को हर्षित किया ।

  • लेपन , पोतना
  • गायत्रीरूपा महादेवी
  • दुर्गा
  • किसी विषय पर की जाने वाली बात-चीत

    उदाहरण
    . वहाँ दहेज प्रथा के ऊपर चर्चा की जा रही है ।

  • किसी के बारे में कुछ कहने या बताने की क्रिया
  • आपस में बात करने या बोलने की क्रिया
  • लोगों में फैली ऐसी बात जो मिथ्या हो अथवा जिसकी आधिकारिक पुष्टि न हुई हो
  • वार्तालाप, बातचीत, विचार-विमर्श, परिचर्चा
  • बहस, वाद-विवाद
  • बयान, ज़िक्र
  • अफ़वाह, किंवदंती, बहुत से लोगों में फैली हुई बात
  • चर्चा
  • किसी विषय पर या व्यक्ति के संबंध में होनेवाली बात-चीत, जिक्र, वार्तालाप
  • बहुत-से लोगों में फैली हुई ऐसी बात जिसके संबंध में प्राय, सभी लोग कुछ न कुछ कहते हों

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'चर्चा'

    उदाहरण
    . पुरवासियों के प्यारे राम के अभिषेक की उस चरचा ने प्रत्येक पुरवासी को हर्षित किया । . निज लोक बिसरे लोकपति घर की न चरचा चालहीं । . हरिजन हरि चरचा जो करै । दासी सुत जो हिरदै धरै ।

चर्चा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चर्चा के अंगिका अर्थ

चरचा

क्रिया

  • बातचीत

चर्चा के अवधी अर्थ

चरचा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उल्लेख, बात

चर्चा के कन्नौजी अर्थ

चरचा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चर्चा, उल्लेख

चर्चा के बुंदेली अर्थ

चरचा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वार्तालाप, ज्ञानचर्चा, अपवाद, बदनामी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिक्र, वर्णन, वार्तालाप, अफवाह

चर्चा के ब्रज अर्थ

चरचा

स्त्रीलिंग

  • वर्णन ; वार्तालाप ; अफवाह

अन्य भारतीय भाषाओं में चर्चा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

गुफ़्तुगू - گفتگو

बातचीत - بات چیت

अफ़वाह - افواہ

पंजाबी अर्थ :

चरचा - ਚਰਚਾ

अफवाह - ਅਫਵਾਹ

गुजराती अर्थ :

चर्चा - ચર્ચા

अफवा - અફવા

कोंकणी अर्थ :

चर्चा

अफवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा