chareraa meaning in braj

चरेरा

चरेरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

चरेरा के ब्रज अर्थ

  • खुरदरा ; कर्कश

चरेरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कड़ा और खुरदुरा
  • कर्कश, रूखा

    उदाहरण
    . मधुप तुम कान्ह ही की कही क्यों न कही है। यह बतकही चपल चेरी को निपट चरेरिए रही है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पेड़ जो हिमालय की तराई और पूर्वी बंगाल में अधिकता से होता है

    विशेष
    . इस पेड़ की लकड़ी कुछ ललाई लिए हुए सफे़द रंग की और बहुत मजबूत होती है। यह प्राय: इमारत के काम में आती है। इसके फलों से एक प्रकार का तेल भी निकलता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा