charii meaning in kannauji
चरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जुँधरी, एक नाज और उसका पौधा जिसे जानवरों को चारे के रूप में खिलाया जाता है
चरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- green plants used for cattle-fodder
- graziery
चरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह जमीन जो किसानों को अपने पशुओं के चारे के लेय जमींदार से बिना लगान मिलती है
- वह प्रथा या नियम जिसके अनुसार किसान ऐसी जमीन जमींदार से लेता है
- वह खेत या मैदान जो इस प्रथा के अनुसार चारे के लिये छोड़ दिया गया हो
- छोटी ज्वार के हरे पेड़ जो चारे के काम आते हैं, कड़वी
- संदेशा ले जानेवाली दूती
- मजदूरनी, दासी, नौकरानी
चरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चारा, पशुओं की चरने की भूमि, घास जो काट कर खिलाया जाता है
चरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक नाज, उसका पेड़, दाना आदि जिसे प्राय: जानवरों को खिलाते हैं और कहीं-कहीं 'जोन्हरी' कहते हैं
चरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- चरागाह, चारे के लिए ज्वार के हरे पौधे
चरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हरी ज्वार का चारा, लकड़ी आदि लगाकर बनाया गया पशुओं का भूसा, चारा डालने का स्थान ताकि वे उसे फैला न सकें
चरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गोचारण भूमि ; पशुओं का हरा चारा विशेष
- दूती ; मजदुरिन
चरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मवेशियों को खाने के लिए दी जानेवाली पत्ती, घास आदि;
उदाहरण
. बैल के नाद में चरी डाल द।
Noun, Feminine
- fodder, feedstock, leaves/grass etcgiven to cattle as feed.
चरी के मगही अर्थ
- हरी पत्तियों वाला एक प्रकार का साग, चौलाई साग, पशुओं को चारा डालने का लम्बा नाद, चरन
हिंदी ; संज्ञा
- मवेशियों के चरने लायक घास; चरने की क्रिया; चरने की जगह, चरागाह
चरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चरबाजोग घास
Noun
- vegetation required for grazing.
चरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा