चरका

चरका के अर्थ :

चरका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fraud, swindle, rigging

चरका के हिंदी अर्थ

चरक्का

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलका घाव, जख्म, क्रि॰ प्र॰—खाना, देना, लगाना

    उदाहरण
    . गबरू जवान के नश्तरे हुस्न का मैं भी चरका खाए हुए हूँ । फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ २६ ।

  • गरम धातु से दाग़कर दिया या उससे लगा हुआ घाव या जख़्म

    उदाहरण
    . बच्चे के हाथ का चरका नहीं भर रहा है ।

  • पानी में गोता लगाकर मछलियाँ पकड़ने वाला एक जल पक्षी
  • गरम धातु से दागने का चिह्न
  • धातु के गरम टुकड़े से दागने के कारण शरीर पर पड़ा हुआ चिह्न या निशान

    उदाहरण
    . घोड़े की पीठ पर गोल चरका है ।

  • हानि नुकसान, धक्का, क्रि॰ प्र॰—देना
  • धोखा, क्रि॰ प्र॰—खाना, —देना, —पढ़ना
  • किसी के झूठे व्यवहार से उत्पन्न भ्रम
  • किसी लेन-देन, व्यापार आदि में होने वाली आर्थिक कमी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का प्राचीन अस्त्र
  • एक प्रकार का मोटा अन्न
  • गडुवा नामक अन्न का एक भेद

चरका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चरका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उजला सफेद

चरका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धोखा, चरका देब

चरका के मगही अर्थ

विशेषण

  • सफेद, उजला, (मवेशी) बातूनी, बाचाल, बहुत बोलने वाला

चरका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिरक्का

Noun

  • tearing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा