charnii meaning in angika
चरनी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशुयों का चरने का स्थान,जिस नाद में चारा दिया जाता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नोंद चौपायों का चारा पानी देने का गड्ढा
चरनी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भूमि जो पशुओं के चरने के लिए खाली छोड़ दी गई हो, पशुओं के चरने का स्थान , चरी , चरागाह
- वह नाद जिसमें पशुओं को खाने के लिये चारा दिया जाता है
- चौतरे के आकार का बना हुआ वह लंबा स्थान जिसपर पशुओं को चारा दिया जाता है
-
पशुओं का आहार, घास, चारा आदि
विशेष
. कहीं कहीं चरही शब्द भी इसी अर्थ में प्रयुक्त होता है ।उदाहरण
. कमल बदन कुम्हिलात सबन के गौवन छाँडी तृन की चरनी ।
चरनी के अवधी अर्थ
चरन्नी
संज्ञा
- जानवरों के खाने का स्थान जिसमें हौदी (दे०) आदि लगी हो; 'चरब' से (चरने या खाने का स्थान)
चरनी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मेंड़दार लम्बा चबूतरा, जिस पर गाय-बैलों आदि को चारा पानी दिया जाता है
- गाय-बैल आदि को चारा पानी देने के लिए गाड़ी हुई नाद
चरनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा