चरनी

चरनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चरनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जो पशुओं के चरने के लिए खाली छोड़ दी गई हो, पशुओं के चरने का स्थान , चरी , चरागाह
  • वह नाद जिसमें पशुओं को खाने के लिये चारा दिया जाता है
  • चौतरे के आकार का बना हुआ वह लंबा स्थान जिसपर पशुओं को चारा दिया जाता है
  • पशुओं का आहार, घास, चारा आदि

    विशेष
    . कहीं कहीं चरही शब्द भी इसी अर्थ में प्रयुक्त होता है ।

    उदाहरण
    . कमल बदन कुम्हिलात सबन के गौवन छाँडी तृन की चरनी ।

चरनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुयों का चरने का स्थान,जिस नाद में चारा दिया जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नोंद चौपायों का चारा पानी देने का गड्ढा

चरनी के अवधी अर्थ

चरन्नी

संज्ञा

  • जानवरों के खाने का स्थान जिसमें हौदी (दे०) आदि लगी हो; 'चरब' से (चरने या खाने का स्थान)

चरनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेंड़दार लम्बा चबूतरा, जिस पर गाय-बैलों आदि को चारा पानी दिया जाता है
  • गाय-बैल आदि को चारा पानी देने के लिए गाड़ी हुई नाद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा