charraanaa meaning in hindi

चर्राना

चर्राना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लकड़ी आदि का टूटने या तडकने के समय चर चर शब्द करना
  • शरीर के थोड़ा छिल जाने या घाव पर जमी हुई पपड़ी आदि के उखड़ जाने के कारण खुजली या सुरसुरी मिली हुई हलकी पीड़ा होना
  • खुश्की और रुखाई के कारण (जैसा प्राय: जाड़े में होता है) किसी अंग में तनाव ओर हलकी पीड़ा होना, जैसे —बहुत दिनों सें तेल नहीं लगाया, इससे बदन चर्राता है
  • किसी बात की वेगपूर्ण इच्छा होना, किसी बात की आवश्यकता से अधिक और बेमौके चाह होना, जैसे,— शौक चर्राना, मुहव्बत चर्राना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा