चट

चट के अर्थ :

  • अथवा - चटसाल, चटसाला

चट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • सन, पटुआ आदि का चटकल में बुना कपड़ा; टाट आदि की बैठने की आसनी; मिट्टी का बना घड़ा, चट्टी; किसी वस्तु का उजड़ा या उचड़ा अंश, पापड़ी; किसी कड़ी वस्तु का टूटने, फटने या चटखने का'चटचट' शब्द; आग जलने का शब्द; (हि. चाट)कुआं के जल स्रोत की समाप्ति, चट लगल, चट

  • पाठशाला, स्कूल

  • पाठशाला, स्कूल

चट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • instantly, instantaneously, at once
  • quickly

चट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • चट शब्द करते हुए, जल्दी से , झट , तुरंत , फौरन , शीघ्र

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाग, धब्बा
  • गरमी के घाव या जख्म का दाग, घाव का चकत्ता
  • कलंक, दोष, ऐब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शब्द जो कड़ी वस्तु के टूटने पर होता है जैसे, — लकड़ी चट से टूट गई

    विशेष
    . खट, पट आदि इस प्रकार के और शब्दों के समान इस शब्द का प्रयोग भी 'से' के साथ ही क्रि॰ वि॰ के समान होता है । अतः इसके लिंग का विचार व्यर्थ है । यौ॰ 'चटचट' शब्द को स्त्री॰ मानेंगे ।

  • वह शब्द जो उँगलियों को मोड़कर दबाने से होता है , उँगली फूटने का शब्द

    उदाहरण
    . तुव जस शीतल पौन परसि चटकी गुलाब की कलियाँ । अति सुख पाइ असीस देत सोइ करि अँगुरिन चट अलियाँ ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाट पोंछकर सफा कर देना, क्रि॰ प्र॰—करना, —कर जाना = (१) अच्छी तरह खा जाना, बाकी न छोडना, (२) निगल जाना

हिंदी ; विशेषण

  • चाट पोंछकर खाया हुआ
  • चाटनेवाला , जैसे,—पतलचट या पतरचट, लँड़चट

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रवोग समस्त शब्दों के अंत में होता है ।

चट से संबंधित मुहावरे

चट के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झटपट, तुरन्त

क्रिया

  • शीघ्र, झटपट, तुरन्त, धब्बा, कलंक, जूट की चटाई

क्रिया

  • चाटो, झटपट तुरन्त

चट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग, अव्यय

  • चाट-पोंछकर खाया हुआ. 2. साफ
  • झट, तुरन्त
  • किसी चीज के टूटने की आवाज. 2. उँगलियाँ च्टकाने का शब्द. 3. पक्की फर्स

चट के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी, शीघ्र, झटपट, चटपट करण'-क्षीघ्र करना !

चट के गढ़वाली अर्थ

चट्ट

विशेषण

  • चाट-पोंछ कर खाया हुआ

Adjective

  • completely consumed.

चट के बज्जिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तुरन्त, फौरन, झट शीघ्र

चट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उतावली, हड़फूटन, रोग के कारण शरीर में दर्द

चट के ब्रज अर्थ

चट्ट

क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग

  • वह शब्द जो किसी कड़ी वस्तु के टूटने से होता है
  • लकड़ी टूटने का शब्द
  • झटपट , तुरंत

पुल्लिंग

  • धब्बा ; घाव का चिह्न ; चकत्ता ; दोष ; कलंक

चट के भोजपुरी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तुरंत, जल्दी से;

    उदाहरण
    . चट लिट्टी, पट भंटा (सुगमता से होनेवाला कार्य)।

Adverb

  • immediately, soon, fast.

चट के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • कड़ा वस्तु टुटबाक सन ध्वनि
  • ताप आदिसँ ओदरल अंश

Onomatopoeia

  • crackling sound.
  • scratch caused by splitting.

चट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • शीघ्र, तुरन्त, जल्द, त्वरित,

क्रिया

  • चाटना, चट करना, सब खा सादड़ी, जाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा