चटाई

चटाई के अर्थ :

  • अथवा - चटाइ

चटाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तृणों का बना बिछौना या आसन

स्त्रीलिंग

  • चाटने या चटाने की क्रिया

चटाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mat
  • the act or process of licking

चटाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बिछावन जो घास फूस, सींक ताड़ के पत्तों, बाँस की पतली फट्ठियों आदि का बनता है, तृण का डासना, साथरी

    उदाहरण
    . वह चटाई पर सोया हुआ है।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाटने की क्रिया

चटाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चटाई के अवधी अर्थ

  • दे० गोनरी

चटाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास, सींक, बेंत की छाल आदि का बना बिछावन. 2. चाटने की क्रिया

चटाई के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गेहूँ, के पौधों के डंटलों, बांस की खपचियों, ताड़ के पत्तों आदि से बुनी हुई बैठने की चटाई, आसन

Noun, Feminine

  • a mat made of stalks of wheat plant or palm leaves; seat.

चटाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाटने की एक क्रिया या भाव, बिछाने की चटाई

चटाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बहु, चटइन (हि) ताड़, खजूर के पत्तों का बुना बिछावन; कुश, सींक, घास आदि का आसन

अन्य भारतीय भाषाओं में चटाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चटाई - ਚਟਾਈ

गुजराती अर्थ :

चटाई - ચટાઈ

सादड़ी - સાદડી

उर्दू अर्थ :

चटाई - چٹائی

कोंकणी अर्थ :

शेंदरी

मांदरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा