चटकी

चटकी के अर्थ :

चटकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आकस्मिक घटना

Noun

  • unexpected happening.

चटकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sparrow

चटकी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुलबुल की तरह की एक चिड़िया जो ८ या १० अंगुल लंबी होती है

    विशेष
    . यह पंजाब और राजपूताना को छोड़ सारे भारतवर्ष में होती है । यह गरमी के दिनों में हिमालय की ओर चली जाती है और वहीं चट्टानों के नीचे या पेड़ों पर अंडे देती है ।

चटकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गगरी, चैडे मुँह वाला गगरी, मिट्टी की कढाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरकना, चटकी दरकना, शीषे का बरतन का चनकना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलरव, अत्यन्त खुशी में किलकना, पक्षियों का मधुर चहचहाट, मिट्टी का बरतन का फटना

चटकी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छड़ी, बेत; शीघ्रता, स्फूर्ति

Noun, Feminine

  • a cane; smartness, alacrity.

चटकी के ब्रज अर्थ

चटुकी

स्त्रीलिंग

  • बुलबुल की जाति की एक चिड़िया

चटकी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ की चप्पल;

    उदाहरण
    . चटकी गोड़ में पहिरल जाले।

Noun, Feminine

  • wooden sandals.

चटकी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • खरपा, चटखी; अन्हर-चटकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा