चटोर

चटोर के अर्थ :

चटोर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जो बार-बार खाता रहे, लालची; जिभ-चटोर, जिसकी जीभ सब कुछ खाना चाहती हो

चटोर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चटोरा

    उदाहरण
    . खाने के पीछे इतना समय देना आप जैसे चटोरे व्यक्ति के लिए ही संभव है।

चटोर के कन्नौजी अर्थ

चटोरा

विशेषण

  • स्वाद लोलुप, स्वादिष्ट, चटपटी चीजों का शौकीन. 2. खाने-पीने में रुपये उड़ाने वाला

चटोर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भोजन के लिए लालची स्वाद-लोलुप

चटोर के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'चट्टन'

  • स्वादिष्ट भोजन करने का लोभ; चटपटी चीजों के खाने की लिप्सा; पेटूपन

  • स्वादिष्ट भोजन करने का लोभ; चटपटी चीजों के खाने की लिप्सा; पेटूपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा