चटपटी

चटपटी के अर्थ :

चटपटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शीघ्रता ; हड़बड़ी; आकुलता ; उत्सुकता

स्त्रीलिंग

  • खाने की चटपटी वस्तु , चाट

चटपटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आतुरता, हड़बड़ी, उतावली, शीघ्रता, जल्दी

    उदाहरण
    . तब रंचक तुम हिय मैं आइ। बहुस्यौ गए चटपटी लाई।

  • घबराहट, व्यग्रता, आकुलता
  • वह बेचैनी जो किसी वस्तु को प्राप्त करने के लिए हो, उत्सुकता, आकुलता, छटपटी

    उदाहरण
    . नैननि चटपटी मेरे तब तैं लगी रहति कहाँ प्राण प्यारे निर्धन को धन। . देखे बिना चटपटी लागाति कछू मूँड़ पड़ि पर ज्यों।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चटपटा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चटपटी चीज़

    उदाहरण
    . कचालू आदि।

चटपटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूढी में दाना मिलाकर तेल मशाला डालकर बनाया गया नास्ता, भूँजा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल्दी, शीघ्रता, झालदार मुड़ी का नास्ता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूढ़ी मसाला मिलाकर तैयार किया हुआ नास्ता

चटपटी के गढ़वाली अर्थ

  • मिर्च मसाले आदि से युक्त और खाने में मजेदार
  • hot, spicy, savorous.

चटपटी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चटपट करने वाली काष्ठ की चप्पल

चटपटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जायकेदार, मसालेदार।

चटपटी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा