छत्र

छत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छत्र के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान तथा राजा के ऊपर लगाया जाने वाला छाता, एक राज चिन्ह

छत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाता , छतरी
  • राजाओं का छाता जो राजचिह्नों में से एक है

    विशेष
    . यह छाता बहुमूल्य स्वर्णड़ंड़ आदि से युक्त रत्नजटित तथा मोती की झालरों आदि से अलंकृत होता है । भोजराज कृत 'युक्तिकल्पतरु' नाक ग्रंथ में छत्रों के परिमाण, वर्ण आदि का विस्तृत विवरण है । जिस छत्र का कपड़ा सफेद हो और जिसके सिरे पर सोने का कलश हो, उसका नाम कलकदंड है । जिसका ड़ंड़ा, कमानो, कील आदि विशुद्ध सोने की हों, कपड़ा और ड़ोरी कृष्ण वर्ण हो, जिसमें बत्तीस बत्तीस मोतियों की बत्तीस लड़ों की झालरें लटकती हों और जिसमें अनेक रत्न जड़े हों, उम छत्र का नाम 'नवदंड़' है । इसी नवदंड़ छत्र के ऊपर यदि आठ अंगुल की एक पताका लगा दी जाय तो यह 'दिग्विजयी' छत्र हो जाता है ।

    उदाहरण
    . तिय बदलैं तेरो कियो, भीर भंग सिर छत्र ।

  • खुमी , भूफोड़ , कुकुरमुत्ता
  • बच की तरह का एक पेड़
  • छतरिया विष , खर विष , अतिच्छत्र
  • गुरु के दोष का गोपन , बजों के दोष छिपाना

छत्र के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छतरी. 2. राजाओं के ऊपर लगायी जाने वाली राज चिह्न रूप छतरी

छत्र के ब्रज अर्थ

  • बल; राजपूत; राष्ट्र

पुल्लिंग

  • १, छतरी ; राजछत्र ; कुकुरमुत्ता

छत्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छाता, विशेष कए राजाक छाताजे राजचिह्न मानल जाइत अछि
  • फण

Noun

  • umbrella, spl one held by kings as one of the royal parafernalia.
  • hood.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा