chaTTaa-baTTaa meaning in malvi
चट्टा-बट्टा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का काठ का खिलौना, वे गोले जो बाजीगर झोले में से निकालकर तमाशा दिखाते हैं। एक ही किस्म के परस्पर पूरक व्यक्ति।
चट्टा-बट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a set of toys or other implements (in a conjurer's bag)
चट्टा-बट्टा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे बच्चों के खेलने के लिए काठ के खिलौनों का समूह जिसमें चट्टू, झुनझुने और गोले इत्यादि रहते हैं
- गोले और गोलियाँ जिन्हें बाज़ीगर एक थैली में से निकालकर लोगें को तमाशा दिखाते हैं
चट्टा-बट्टा से संबंधित मुहावरे
चट्टा-बट्टा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अस्त-व्यस्त, बिखरा हुआ, फैला हुआ
Noun, Masculine
- scattered, in disorder, disorganised, strewn
चट्टा-बट्टा के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तौलने का छोटा-छोटा बटखरा, अप्रमाणित बटखरा
- बच्चों के खिलौने
- मदारी या बाज़ीगर का तमाशा दिखाने के सामान
- चेला, चटिया
- अनुयायी, अनुचर, एक विचार के लोग, संगी-साथी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा