चट्टा

चट्टा के अर्थ :

चट्टा के गढ़वाली अर्थ

  • दे० चट्ट

चट्टा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेला, शिष्य
  • बाँस की चटाई

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चटियल मैदान, खुला मैदान, ऐसा मैदान जिसमें पेड़ आदि न हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर कुष्ठ आदि के कारण निकला हुआ चकत्ता, दाग, क्रि॰ प्र॰—निकलना, —पड़ना

चट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चट्टा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी या पत्थर का ढेला नुमा पपरी, मैदान, राशि, ढेर खुला मैदान जिसमें वृक्ष न हो

विशेषण

  • दिवाल की उखड़ी पपड़ी,पत्थर/मिट्टी का बड़ा चट्टा

चट्टा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रम से लगाई गयी ईंटों का ढेर. 2. लकड़ी के डण्डे

चट्टा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था से रखा हुआ लकड़ियों या गुम्मों का ढेर ताकि उनके वजन और गिनती का क्रमश: अनुमान लगाया जा सके

चट्टा के ब्रज अर्थ

चटा

विशेषण

  • अक्षरों को चाट जाने वाला , बिना सोचे रटने-पढ़ने वाला , पठित मूर्ख

    उदाहरण
    . तब रूपचंद नंदा ने अपने मन में विचारी जो यह बात परमानंद सोनी कहा जाने ? यहतो अक्षर चट्टा है ।

चट्टा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कुआँ, नहर आदि का पानी या सोता कम या समाप्त होने की दशा; (चट्टा) विद्यार्थी, चेला-चपाटी, चटिआ

चट्टा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाट, थापड़

Noun

  • slap.

चट्टा के मालवी अर्थ

  • स्वादिष्ट व्यंजन को ही खाने वाला, चटोरा जिसे स्वादिष्ट चीजें ही खाने-पीने की लत हो, स्वाद लोलुप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा