चौआ

चौआ के अर्थ :

चौआ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोय, बैल, भैंस आदि पशु, चौपाया ( विशेषकर गाय बैल के लिये )
  • गाय, बैल, भैंस आदि पशु; चौपाया
  • चार पैरों से चलने वाला दुमदार जंतु
  • गाय, बैल, भैस आदि पशु

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ की चार उँगलियों का विस्तार, चार अंगुल की माप
  • ताश का वह पत्ता जिसपर चार बूटियाँ हो, वि॰ दे॰ 'चौवा'

चौआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपाया चार अंगुल की नाप, ताश का वह पत्ता जिसमें चार अंग की बूटी हो, पंसगा तौलने में किसी बॉट की कमी को पूरा करने के लिए पत्थर का टुकड़ा प्रयोग किया जाता है।

विशेषण

  • वह दॉत जो सबसे बड़ा होता चबाने वाला दॉत

चौआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार अंगुल की माप. 2. चार उँगलियों का समूह. 3. ताश का चार बूटियों वाला पत्ता. 4. चौका

चौआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश का चार बूटियों वाला पत्ता

चौआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सुगंधित द्रव, दे. 'चोआ', (चौ=चार+आ ? ) अंगूठा रहित हाथ की चार उंगलियों की चौड़ाई की नाप; पैर के तलवा का वह भाग जो उंगलियों के नीचे पड़ता है; चार बूटियों वाला ताश का पत्ता; चार अंगुल की नाप

चौआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. कल्ला and चौ, 2 चतुष्पद

Noun

  • four-footed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा