chaudantaa meaning in kannauji

चौदंता

चौदंता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चौदंता के कन्नौजी अर्थ

  • चार दाँतों वाला

चौदंता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चार दाँतोंवाला, जिसके चार दाँत हो, जो पूरी बाढ़ कों न पहूँचा हो, बचपन और जवानी के बीच का, उभरती जवानी का

    विशेष
    . इस शब्द का व्यवहार घोड़े के बच्चों और बैलों आदि के लिए होता है।

  • अल्हड़, उग्र उदंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्याम देश के हाथी की एक जाति जिसे चार दाँत होते हैं

चौदंता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा