चौधरी

चौधरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चौधरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी जाति समाज का मुखिया

चौधरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the headman of a clan or community, chief, chieftain

चौधरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी जाति, समाज या मंडली का मुखिया जिसके निर्णय को उस जाति, समाज या मंडली के लोग मानते हैं, प्रधान या श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . भनै रघुराज कारपण्य पणय चौधरि है जग के विकार जेते सबै सरदार है।

  • एक जाति विशेष, कुनबी या कुर्मी नामक जाति

    विशेष
    . कुछ लोग इस शब्द की व्युत्पत्ति 'चतुधुँ राँण' शब्द से बतलाते हैं।

  • (लाक्षणिक) वह व्यक्ति जो अगुआ होकर हर काम में हाथ डालता हो
  • एक आदरसूचक उपाधि

    उदाहरण
    . चौधरी चरण सिंह एक अच्छे नेता थे।

चौधरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चौधरी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : चउधरी

चौधरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौधरी एक जाति का नाम

चौधरी के मैथिली अर्थ

  • मुखिआ (पूर्वकालमें); (आब) एक उपनाम
  • title signifying headmanship (obs); (now) a surname.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा