chaugo.Diyaa meaning in hindi

चौगोड़िया

  • स्रोत - हिंदी

चौगोड़िया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की ऊंची चौकी जिसके पायों में चढ़ने के लिए सीढ़ी की तरह डंडे लगे रहते हैं, टिकठी

    विशेष
    . यह छत, दीवार आदि ऊँचे स्थानों तक पहुँचने, झाड़ने पोंछने, सफ़ेदी या रंग आदि करने के लिए काम में आती है।

  • बाँस की तीलियों का बना हुआ एक ढाँचा या फंदा जिसके चारों पल्लों में तेल पकाया हुआ पीपल का गोंद लगा रहता है

    विशेष
    . बहेलिए इससे चिड़िया फँसाते हैं।

  • मेंढक, मंडूक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा