चौहद्दी

चौहद्दी के अर्थ :

चौहद्दी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी वस्तु के चारों ओर की सीमा, चारों ओर की सीमारेखा

चौहद्दी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • boundary

चौहद्दी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक अवलेह जो जायफल, पिप्पली, काकड़ासिंगी और पुष्करमूल को पीसकर शहद में मिलाने से बनता है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्थान, क्षेत्र की चारों दिशाओं की सीमा, किसी मकान या ज़मीन के चारों ओर पड़ने वाले मकानों, ज़मीनों, सड़कों आदि का विस्तृत विवरण

    उदाहरण
    . खेत या मकान की चौहद्दी।

  • (लाक्षणिक) चार दीवारी

चौहद्दी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारों ओर की सीमा

चौहद्दी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्थान या मकान आदि की चारों सीमाएँ

चौहद्दी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्थान या मकान आदि की चारों सीमाएँ

चौहद्दी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खेतक परिचयमे चारू हद(सीमा)क वर्णन

Noun

  • description of land with all four boundaries.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा