चौहरा

चौहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fourfold
  • quadruplicate

चौहरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें चार फेरे या तहें हों, जिसमें चार परतें हों, चार परतवाला

    उदाहरण
    . चौहरी दरी की परतें खोल दो।

  • चौगुना, जो चार बार हो

    उदाहरण
    . दोहरे, तिहरे, चौहरे भूषन जाने जात।

  • चार लड़वाला

    उदाहरण
    . हीरा लाल जवहिर घर के मानिक मोती चौहरा। कौन बात की कमी हमारै भरि भरि राषै भौंहरा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पत्ता जिसमें पान के बीड़े लपेटे हों, चौघड़ा

चौहरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चौहरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चौगुना, चार तह, चार परत

चौहरा के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • चौहर (हि.) जिसमें चार तह, परत या फेरे हों; चार तह किया हुआ (कपड़ा)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा