चौक

चौक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चौक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्योता में आने वाला वस्तु

क्रिया

  • तह लगाना, समेटना, एक पर एक समान रखना

चौक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a crossing
  • square
  • market place
  • see सीमंत (-संस्कार)

चौक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौकौर भूमि, चौखूँटी खुली जमीन
  • घर के बीच की कोठरियों और बरामदों से घिरा हुआ वह चौखूँटा स्थान जिसके ऊपर किसी प्रकार की छाजन न हो, आँगन, सहन
  • चौखूँटा चबूतरा, बड़ी वेदी
  • मंगल अवसरों पर आँगन में या और किसी समतल भूमि पर आटे, अबीर आदि की रेखाओं से बना हुआ चौखूँटा क्षेत्र जिसमें कई प्रकार के खाने और चित्र बने रहते हैं, इसी क्षेत्र के ऊपर देवताओं का पूजन आदि होता है

    उदाहरण
    . मंगलचार भए घर घर में मोतिन चौक पुराए । . कदली खंभ, चौक मोतिन के, बाँधे बंदनवार ।

  • नगर के बीच में वह लंबा चौडा खूला स्थान जहाँ बडी बडी दुकानें आदि हों, शहर का बडा बाजार
  • वेश्याओं की वस्ती या मुहल्ला जो अधिकतर चौक या मुख्य चौराहों के पास होता है

    उदाहरण
    . चौक में जाके अपने कुनबे की किसी को बिठाओ । खुद जाके बैठो ।

  • नगर के बीच का वह स्थान जहाँ से चारों ओर रास्ते गए हों, चौराहा, चौमुहानी
  • चौसर खेलने का कपडा, बिसात

    उदाहरण
    . राखि सत्रह पुनि अठारह चोर पाँचों मारि । डारि दे तू तीन काने चतुर चौक निहारि ।

  • सामने के चार दाँतो की पंक्ति

    उदाहरण
    . दसन चौक बैठेजनु हीरा । औ बिच बिच रँग स्याम गँभीरा ।

  • चार समूह

    उदाहरण
    . पुनि सोरहो सिंगार जस चारिहु चौके कुलीन । दीरघ चारि चारि लघु चारि सुभट चौ खीन ।

चौक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चौक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दे० चउक

चौक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौमुही, जहाँ चार रास्ते चारों दिशाओं से आकर मिलते हों. 2. चौखूँटा, सहन. 3. नगर का मुख्य बाजार. 4. पूजन आदि में आटे आदि की रेखाओं से बनाया जाने वाला क्षेत्र. 5. चौसर की बिसात. 6. सामने के चार दाँतों का समूह

चौक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटरे का आसन, लकड़ी की छोटी पीठिका, चौका, 'चुल- चौक-रसोई

चौक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आंगन, चौक, मकान का आंगन, घर के आगे की खुली व ईंट-पत्थरों से ढकी उठने बैठने की जगह

Noun, Masculine

  • a courtyard, a quadrangle, an open area in front of a house.

चौक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौकोर भूमि आँगन, मंगल अवसर पर बनाया गया चौकोर क्षेत्र, चौराहा, अल्पना, माड़ने, रंग-बिरंगे चूर्णों से बनायी गयी आकृतियाँ

चौक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चौकोर धरती; आँगन , सहन ; मांगलिक अवसर पर आटे, अबीर आदि से बनाई गई एक विशिष्ट चौकोर आकृति ; चौसर खेलने की बिसात ; चौराहा ; चार चीजों का समूह ; गर्भ धारण के समय किया जाने वाला एक संस्कार

चौक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे चउक'

चौक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारि बाटक सन्धि-स्थल, चौबट्टी, चतुष्पथ
  • ठठेरिक गोलाकार निहाइ
  • चारिक समूह, गण्डा

संज्ञा

  • अरिपन

Noun

  • road crossing, square, plaza.
  • brazier's oblong anvil.
  • set of four, quadruple.

Noun

  • sacred and decorative diagram on the ground.

अन्य भारतीय भाषाओं में चौक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेह्ड़ा - ਵੇਹੜਾ

थड़ा - ਥੜਾ

चौंक - ਚੌਂਕ

गुजराती अर्थ :

चोक - ચોક

ओटलो - ઓટલો

उर्दू अर्थ :

चौक - چوک

चबूतरा - چبوترہ

चौराहा - چوراہا

कोंकणी अर्थ :

आंगण

वरांडो

चौक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा