चौकस

चौकस के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौकस के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चारों ओर से कसा हुआ; सचेत ; ठीक , दुरुस्त ; तत्पर

चौकस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • cautious, alert, watchful
  • in order, intact

चौकस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सावधान, सचेत, चौकन्ना, होशियार, खबरदार
  • ठीक, दुरूस्त, पूरा, जैसे,—चौकस माल

चौकस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चौकस के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सावधान सचेत

चौकस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौकन्ना, सावधान

चौकस के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • ठीक, सही; सावधान, सचेत, सतर्क, स्पष्ट, पक्का

Adjective

  • alert; careful, attentive, watchful.

चौकस के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • संतुलित, सतर्क

चौकस के मगही अर्थ

विशेषण

  • सचेत, सावधान, ठीकठाक, ख़बरदार

चौकस के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सतर्क, सावधान
  • उत्साहित, काज करबा लेल उद्यत

Adjective

  • alert
  • ready to act.

अन्य भारतीय भाषाओं में चौकस के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चौकस - ਚੌਕਸ

ठीक दुरुस्त - ਠੀਕ ਦੁਰੁਸਤ

गुजराती अर्थ :

चोक्कस - ચોક્કસ

ठीक - ઠીક

बरोबर - બરોબર

उर्दू अर्थ :

चौकस - چوکس

ठीक - ٹھیک‏

दुरुस्त - درست

कोंकणी अर्थ :

सावध

साबाळून

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा