चौखंडा

चौखंडा के अर्थ :

चौखंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • चौखंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डीठा, अनख, काला बिंदु जिसे स्त्रियाँ बच्चों के सिर में इसलिए लगा देती हैं जिससे उन्हें नज़र न लगे, डिठौना

    उदाहरण
    . पुनि नैनन महँ काजर कीन्हा। दिष्टनेवार चौखंडा दीन्हा।

चौखंडा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चार खण्डों वाला मकान, चौमंजिला

चौखंडा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारखंड वाला मकान, चौमंजिले मकान का ऊपरी भाग, चार आँगन वाला मकान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा