चौखट

चौखट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - चौकठ

चौखट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • द्वार पर लगाया जाने वाला लकड़ी का चौकोना ढाँचा

चौखट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • threshold
  • door-frame, door-sill

चौखट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • द्वार पर लगा हुआ चार लकड़ियों का ढाँचा जिसमें किवाड़ के पल्ले लगे रहते हैं

    उदाहरण
    . बढ़ई चौखट में किवाड़ लगा रहा है।

  • द्वार के चौखट के नीचे वाली लकड़ी या पत्थर जो ज़मीन पर रहती है
  • (लाक्षणिक प्रयोग) चारों तरफ़ से घिरी हुई या मर्यादा निर्धारित करने वाली बात या वस्तु

    उदाहरण
    . हालत ये है कि न्याय की चौखट में आवाज़ लगाने वाले दरबान की जेब भी यदि गरम ना की जाए तो भी आप न्याय की दुकान में क़दम ना रख पाएँगे।

चौखट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चौखट से संबंधित मुहावरे

चौखट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी का चौकोर ढाँचा, जिसमें किवाड़ के पल्ले जड़े जाते हैं

चौखट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौखटा, चौखट, दरवाज़े का काठ का चौकोर ढाँचा जिसके पल्लों पर किवाड़ जड़े जाते हैं

चौखट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकान पर दरवाज़ा लगाने के लिए चार मोटी लकड़ियों का ढाँचा जिसमें किवाड़ जड़े जाते हैं
  • दहलीज़

Noun, Feminine

  • a door frame; threshold, entrance.

चौखट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरवाज़े के अंदर चारों ओर लगाया जाने वाला लकड़ी का चौखटा जिसमें किवाड़ लगाए जाते हैं या जिसमें किवाड़ अटते हैं

चौखट के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. चौकठ

अन्य भारतीय भाषाओं में चौखट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चौखटा - ਚੌਖਟਾ

गुजराती अर्थ :

फ्रेम - ફ્રેમ

उर्दू अर्थ :

चौखटा - چوکھٹا

कोंकणी अर्थ :

फासकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा