चौमास

चौमास के अर्थ :

चौमास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चातुर्मास, वर्षा ऋतु के चार महीने, आसाढ़, श्रावण, भादौं, आश्विन

Noun, Masculine

  • the four months of rainy season, beginning from ASHADA.

चौमास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौमासा

चौमास के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • आवान, खेत को जोतकर छोड़ देना, खेत में उर्वरकता बढ़ाने के लिए धूप लगाना

चौमास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरसात के चार महीने

चौमास के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जून मध्य से अक्टूबर मध्य तक, चातुर्मास या चौमासा, वर्षा ऋतु का द्योतक

चौमास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा ऋतु में जोत कर और घास साफ कर छोड़ी गई जमीन

चौमास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आषाढ़सँ चारि मासक समय
  • भरि बरिसात जोतिकें उर्वर बनाओल खेत जाहिमे तमाकुल, आलू आदि उपजाओल जाइत अछि

Noun

  • period of four month from आषाढ़।
  • cash crop land enriched through four months of hot and rainy season.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा