chau.nknaa meaning in english
चौंकना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Intransitive verb
- to be startled/started
- to be alarmed
चौंकना के हिंदी अर्थ
क्रिया, अकर्मक क्रिया
- भय या पीडा के सहसा उपस्थित हो जाने से चंचल हो उठना, एकाएक डर जाने या पीडा आदि अनुभव करने पर झट से काँप या हिल उठना, झिझकना, जैसे,—(क) बंदूक छुटते ही वह चौंक उठा, (ख) वह बच्चा न जाने क्यों सोते से चौंक चौंक उठता है, (ग) सूई चुभाते ही वह चौंककर उठ पडा, संयो॰ क्रि॰—उठना, —जाना, —पडना
- चौकन्ना होना, खबरदार होना, सतर्क होना, जैसे,—वे तो रूपया दिए देते थे, पर उसकी बातें पिछली बातें याद कर चौंक गए, संयो॰ क्रि॰—जाना
- चकित होना, भौचक्का होना, हैरान होना, विस्मित होना, जैसे,—उसके मरने का हाल सुनकर वे चौंककर कहने लगे—'हैं अभी तो मैंने उसको कल देखा था', क्रि॰ प्र॰—उठना, —पडना
- किसी कार्य में प्रवृत्त होने से डरना, भय या आशंका से हिचकना, भडकना, जैसे—चौंकते क्यों हो, इसे हाथ में लेते क्यों नहीं
- किसी आशंका या आहट के कारण जानवरों का भडकना
-
भय आदि से अचानक काँप उठना
उदाहरण
. कभी-कभी बच्चे रात को सोते समय भयानक स्वप्न देखकर चौंक जाते हैं । - भय आदि के कारण किंकर्तव्य विमूढ़ होना
- विस्मित होकर चारों ओर देखना
- अचंभित होना; विस्मय या पीड़ा की अनुभूति से अस्थिर हो उठना; उत्तेजित होना
- किसी स्वप्न के कारण घबराकर जाग जाना
- एकाएक किसी प्रकार की आहट, ध्वनि या शब्द सुनकर कुछ उत्तेजित तथा विकल हो उठना
- सहसा कोई भयभीत करनेवाली बात सुनकर अथवा वस्तु या व्यक्ति को देखकर घबरा जाना
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चौंकने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. अचानक ज़ोर की आवाज सुनकर छोटे बच्चों का चौंकना कोई नई बात नहीं है।
अन्य भारतीय भाषाओं में चौंकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चौकणा - ਚੌਕਣਾ
हैरान होणा - ਹੈਰਾਨ ਹੋਣਾ
गुजराती अर्थ :
चोंकवुं - ચોંકવું
चकित थवुं - ચકિત થવું
उर्दू अर्थ :
चौंकना - چونکنا
हैरान होना - حیران ہونا
कोंकणी अर्थ :
कच्च जावप
अजाप जावप
चौंकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा