चौपाल

चौपाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - चौपार

चौपाल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव के मोहल्ले का वह दालान जिसमें सब लोग बैठ सकें, छायादार बड़ा चबूतरा

चौपाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rural meeting place
  • a verandah used as drawing room in village houses

चौपाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली हुई बैठक, लोगों के बैठने-उठने का वह स्थान जो ऊपर से छाया हो पर चारों ओर खुला हो

    विशेष
    . गाँवों में ऐसे स्थान प्रायः रहते हैं जहाँ लोग बैठकर पंचायत, बातचीत आदि करते हैं।

    उदाहरण
    . गाँव के चौपाल पर लोग पंचायत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं।

  • बैठक

    उदाहरण
    . सब चौपारहिं चंदन खँभा । बैठा राजा भइ तब सभा ।

  • दालान, बरामदा
  • घर के सामने का छायादार चबूतरा
  • एक प्रकार की खुली पालकी जिसमें परदे या किवाड़ नहीं होते, चौपहला

चौपाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली पालकी, बैठने उठने का स्थान, जो ऊपर से ढ़का चारो ओर खुला

चौपाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौड़ा चबूतरा जहाँ ग्रामीण एकत्र होकर पंचायत करते है

Noun, Feminine

  • an assembly hall or a raised platform, a community centre.

चौपाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा