चौपाल

चौपाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौपाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rural meeting place
  • a verandah used as drawing room in village houses

चौपाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली हुई बैठक, लोगों के बैठने-उठने का वह स्थान जो ऊपर से छाया हो पर चारों ओर खुला हो

    विशेष
    . गाँवों में ऐसे स्थान प्रायः रहते हैं जहाँ लोग बैठकर पंचायत, बातचीत आदि करते हैं।

    उदाहरण
    . गाँव के चौपाल पर लोग पंचायत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं।

  • बैठक

    उदाहरण
    . सब चौपारहिं चंदन खँभा । बैठा राजा भइ तब सभा ।

  • दालान, बरामदा
  • घर के सामने का छायादार चबूतरा
  • एक प्रकार की खुली पालकी जिसमें परदे या किवाड़ नहीं होते, चौपहला

चौपाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली पालकी, बैठने उठने का स्थान, जो ऊपर से ढ़का चारो ओर खुला

चौपाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौड़ा चबूतरा जहाँ ग्रामीण एकत्र होकर पंचायत करते है

Noun, Feminine

  • an assembly hall or a raised platform, a community centre.

चौपाल के ब्रज अर्थ

चौपार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव के मोहल्ले का वह दालान जिसमें सब लोग बैठ सकें, छायादार बड़ा चबूतरा

चौपाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा