chaupaT meaning in kumaoni
चौपट के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- नष्ट, बरबाद
चौपट के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- razed, ruined, undone
चौपट के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो चारों तरफ़ से बराबर या विपरीत नष्ट हो चुका हो, विध्वंस, बर्बाद, तबाह, ख़राब, जिसका नाश हो गया हो, सत्यानाश
उदाहरण
. आज के कुछ नेता देश को चौपट कर रहे हैं। . जौ दिन प्रति अहार कर सोई। बिस्व बेगि सब चौपट होई। - (घर इत्यादि) चारों तरफ़ से खुला हुआ और असुरक्षित
- अज्ञान, विदूषक, मूढ़, मूर्ख
चौपट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचौपट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नष्ट, बर्बाद, भ्रष्ट, चारो ओर से खुला हुआ
चौपट के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- नष्ट-भ्रष्ट, बर्बाद; बिगड़ा हुआ, निष्क्रिय, बेकार, विकृत
- जिस राज्य का राजा (शासक) बुद्धिमान नहीं होता है वहां स्थिरता अथवा विकास आदि की गुंजाइश कम ही होती है
Adjective
-
ruined, destroyed, spoiled.
उदाहरण
. अंधेर नगरी, चौपट राजा
चौपट के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- नष्ट, भ्रष्ट, बरबाद
चौपट के ब्रज अर्थ
विशेषण
- चारों ओर से खुला हुआ; नष्ट ; भ्रष्ट
चौपट के मगही अर्थ
विशेषण
- नष्ट, ध्वस्त, बरबाद, चिपटा
चौपट के मैथिली अर्थ
विशेषण
- विनष्ट, बिगड़ल
Adjective
- spoiled, ruined.
चौपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा