chauraa meaning in braj
चौरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चौंतरा, चबूतरा
उदाहरण
. बैठक नाना विधि के चौर ।
विशेषण
-
विस्तृत
उदाहरण
. चौरे चक्रपानि के चरित्रन को चाहिए।
चौरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an altar
- a raised platform forming part of a religious or ritualistic installation
चौरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चौतरा, चबूतरा, वेदी
-
किसी देवी, देवता, सती, मृत महात्मा, भूत, प्रेत आदिका स्थान जहाँ बेदी या चबूतरा बना रहता है
उदाहरण
. पेट को मारि मर पुनि ह्वँ चौरा पुजावत देव समानै। . सती का चौरा। - चौपाल, चौबारा
- वह बैल जिसकी पूँछ सफे़द हो
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लोबिया, बोड़ा, अखाँ, रवाँस
उदाहरण
. गेहुँ चाँवर चाना उरद जब मुँग मोठ खिल। चौरा मटर मसूर तुवर सरसों मड़ुवा मिल।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गायत्री का एक नाम
चौरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचौरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चबूतरा, चौतरा, चउतरा. 2. चौपाल. 3. सफेद पूँछ वाला बैल
चौरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चबूतरा, वेदी, वह चबूतरा जो किसी देवी देवता या सती आदि के स्थान पर हो
चौरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'चउरा'
चौरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चबुतरा, माटिक ऊँच पीठिका जेना आइनमे तुलसीक गाछ रोपबाक
- दे. चओर
Noun
- platform, raised ground as pedestal.
चौरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा