चौरी

चौरी के अर्थ :

चौरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा चबूतरा, बेदी

    उदाहरण
    . रची चौरी आप ब्रह्मा चरित कंभा लगाइ के।

  • विवाह मंडप
  • किसी देवी, देवता सती आदि के लिए बनाया हुआ छोटा चौरा या चबूतरा जिसके ऊपर एक छोटा सा स्तूप जैसा बना होता है, इस स्तूप में मूर्ति या प्रतीक की पूजा की जाती है, कहीं-कहीं स्तूप में एक ओर तिकोना या गोल गड्ढा होता है जिसमें दिया रखते हैं, चौरा
  • मूल स्थान, आदि स्थान
  • अकेली दूब का या ज़मीन पर पसरने वाली किसी एक घास का घना और छोटा विस्तार, घास या दूब का थक्का

    उदाहरण
    . दूब की चौरी।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पेड़ जो हिमालय पर तथा रावी नदी के किनारे रके जंगलों में हेता है, मदरास तथा मध्य प्रदेश में भी यह पेड़ मिलता है

    विशेष
    . इसकी लकड़ी चिकनी और बहुत मज़बूत होती है और मेज़, कुर्सी, आलमारी, तसवीर के चौखटे आदि बनाने के काम में आती है। इसकी छाल दवा के काम में आती।

  • एक पेड़ जिसकी छाल से रंग बनता और चमड़ा सिझाया जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुराने की क्रिया या भाव, चोरी
  • गायत्री का एक नाम

चौरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चौरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा चबूतरा/वेदी

चौरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगभग सेर का एक माप आटा या अनाज नापने का लगभग आधा किलो का बर्तन

चौरी के ब्रज अर्थ

  • छोटा चॅँवर

चौरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट चओर, 2. दे. बाध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा