चवाई

चवाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चवाई के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बदनामी की चर्चा फैलानेवाला, कलंकसूचक प्रवाद फैलानेवाला, दूसरों की बुराई करनेवाला, निंदक

    उदाहरण
    . चौचँद चार चवाइन के चहुँ ओर मचैं बिरचैं करि हाँसी (शब्द॰) । . चार चवा- इनै लै दुरबीनन धाओ न आज तमाशे लखात हैं । . मैं तरुनी तुम तरुन तन चुगल चवाई गाँव । मुरली लै न बजाइयो कबहुँ हमारे गाँवा—पद्मारकर (शब्द॰) ।

  • झूठी बात करनेवाला, व्यर्थ इधर की उधर लगनेवाला, चुगलखोर

    उदाहरण
    . सुनहु कान्ह बलभद्र चवाई जनमत ही को धूत । सूरश्याम मोहिं गोधन की सौं हौं माता तू पूत । (सूर शब्द॰) ।

चवाई के अवधी अर्थ

विशेषण

  • चुगुलखोर, बातूनी, झूठा

चवाई के ब्रज अर्थ

चवैया

विशेषण

  • बदनामी की चर्चा फैलाने वाला ; निंदक ; चबाने वाला ;धर्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा