चय

चय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चय के अवधी अर्थ

  • हाथी को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया शब्द जो महावत प्रायः प्रयोग करता है। दूसरे शब्द हैं "धत" "मलि" (दे०)

चय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, ढेर, राशि
  • धुस्स, टीला, ढूह
  • गढ़, किला
  • किसी किले या शहर के चारों ओर रक्षा के लिये बनाई हुई दीवार, धुस, कोट, चहार— दीवारी, प्राकार
  • बुनियाद जिसके ऊपर दीवार बनाई जाती है, नींव
  • चबूतरा
  • चौकी, ऊँचा आसन
  • कफ, वात या पित्त की विशेष अवस्था
  • यज्ञ के लिये अग्नि आदि का एक विशेष संस्कार, चयन,
  • दुर्ग का द्वार या फाटक
  • तिपाई
  • लकड़ों का ढेर
  • आवरण
  • त्रिदोषों में से वात, पित्त या कफ किसी एक का उभर जाना

चय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेर, समूह गढ़ कोटा

चय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समूह , ढेर ; टीला , ढूह ; किला , दुर्ग; नींव ; चबूतरा ; चौकी ; यज्ञ में अग्नि का विशेष संस्कार

चय के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • संग्रह. सकलन

Noun, Classical

  • collection.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा