चेला

चेला के अर्थ :

चेला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिष्य

चेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pupil, disciple
  • hence चेली (nf)

चेला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसने दीक्षा ली हो, शिष्य
  • वह जिसने शिक्षा ली हो, वह जिसने कोई विषय सीखा हो, शागिर्द, विद्यार्थी, छात्र
  • वह जो धार्मिक आस्था से किसी गुरु से मंत्र लेकर उसका अनुयायी या शिष्य बना हो, किसी के मत या सिद्धांत का अनुकरण करने वाला व्यक्ति

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का साँप जो बंगाल में अधिकता से पाया जाता है
  • एक प्रकार की छोटी मछली, चेल्हा

चेला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिष्य छात्र विद्यार्थी छात्र गण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोकटी, कृमि

चेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिष्य, शार्गिद, दीक्षा या गुरुमंत्र लेने वाला

चेला के गढ़वाली अर्थ

च्यला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेला, शिष्य

Noun, Masculine

  • pupil, disciple

चेला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शिष्य

चेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिष्य

चेला के ब्रज अर्थ

  • शिष्य ; सेवक , दास

चेला के मगही अर्थ

चेलवा

संज्ञा

  • शिष्य, शागिर्द
  • दीक्षा अथवा गुरुमंत्र लेने वाला व्यक्ति, दीक्षित
  • मठ-मन्दिर में सेवा कार्य करने वाला, अनुयायी, पिछलगुआ

चेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शिष्य

Noun

  • disciple, pupil

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा