chenaa meaning in hindi

चेना

चेना के अर्थ :

चेना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कँगनी या साँवाँ की जाति का एक अन्न जो चैत बैसाख में बोया या असाढ़ में काटा जाता है

    विशेष
    . इसके दाने छोटे, गोल और बहुत सुंदर होते हैं । इसे पानी की बहुत आवश्यकता होती है, यहाँ तक कि काटने से तीन चार दिन पहले तक इसमें पानी दिया जाता है । इसी लिये खेतिहरों में एक मसल है —'बारह पानी चेन, नहीं तो लेन का देन ।' कहते हैं, इस देश में यह अन्न मिश्र या अरब से आया है । यह हिमालय में १०,००० फुट की ऊँचाई तक होता है । यह पानी या दूध में चावल की तरह पकाकर खाया जाता है और बहुत पौष्टिक समझा जाता है । शिमला के आसपास के लोग इसकी रोटियाँ भी बनाकर खाते है । पंजाब में इसकी खेती प्रायः चारे के लिये ही होती है । वैद्यक में इसे शोतल, कसैला, शक्तिवर्धक और भारी माना है ।

  • चेंच नामक साग

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चीनी कपूर'

चेना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का चावल जो दो महीने में तैयार होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा