चेरु

चेरु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चेरु के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे संग्रह करने का अभ्यास हो, संग्रह करने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक जंगली जाति जिसके रीति रिवाज क्षत्रियों से प्राय: मिलते-जुलते हैं

    विशेष
    . पाँच छह सौ वर्ष पहले भारत के अनेक स्थानों में इस जाति का बहुत ज़ोर था और अनेक प्रदेशों में इसका राज्य था। कहते हैं यह नाम जाति के अंतर्गत है। विहार के अनेक स्थानों में इस जाति के लोगों की बनवाई हुई बहुत-सी पुरानी इमारतें हैं। आजकल इस जाति के लोग मिर्ज़ापुर जिले तथा दक्षिण भारत में पाए जाते हैं।

चेरु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छागरक जाँघक मांस: हिन्दी रान

Noun

  • meat of goat from thigh.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा