चेत

चेत के अर्थ :

चेत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होश, संज्ञा

चेत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • consciousness
  • senses

चेत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्त की वृत्ति, चेतना, संज्ञा, होश
  • ज्ञान, बोध

    उदाहरण
    . मूरख हृदय न चेत, जो गुरु मिलहिं विरंचि सम।

  • जागरूकता, सावधानी, चौकसी,
  • ख़याल, स्मरण, सुध, स्मृति, याद
  • चित्त, मन

चेत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चेत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सतर्क चेतना, ज्ञान, चितवृत्ति, सावधान, ठगा जाना

चेत के अवधी अर्थ

चेति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • होश, स्मृति

चेत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होश, संज्ञा

चेत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेतना, बुद्धितत्व या चित्रत्व

चेत के गढ़वाली अर्थ

च्यऽत

  • समझ, सुमति
  • चैतन्य, जाग

  • consciousness, moral sense, understanding, awakening

चेत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चेतना, संज्ञा
  • चित्तवृत्ति
  • ज्ञान
  • चौकसी, सावधानी
  • स्मृति, सुधि

सकर्मक क्रिया

  • चैत्र मास , वह महीना जिसमें पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र पड़े

चेत के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अवधान, चेतना, सुधि, होश-हवाश
  • ज्ञान
  • शारीरिक बल, सामर्थ्य

चेत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • होश, चैतन्य
  • सावधानी

Noun

  • consciousness, caution, awareness

चेत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्रमास, सावधान या जागरुक होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा