cheTak meaning in bundeli
चेटक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आडम्बर, ढोंग, पाखण्ड
चेटक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सेवक, दास, नौकर
विशेष
. विशेषतः वह दास या सेवक जो किसी विशिष्ट काम में लगाया गया हो। - चटक-मटक
- दूत
- जल्दी, फुरती
- इंद्रजाल, बाज़ीगरी
- चाट, चस्का, मज़ा
- खेल-तमाशा
- उपपति, जार
- जादू
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
जादू या इंद्रजाल विद्या, नज़रबंद का तमाशा
उदाहरण
. कोऊ न काहू की कानि करै, कछु चेटक सो जु करयौ जदुरैया। -
भाड़ों का तमाशा, कौतुक, हास्यरस का खेल
उदाहरण
. नट ज्यों जिन पेट कुपेट कुकोटिक चेटक कोटिक ठाट ठटयो। . कतहूँ नाद शब्द हो भला । कतहूँ नाटक चेटक कला।
चेटक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचेटक के अंगिका अर्थ
- सेवक, दास पति विदूशक मॉड दूतचेटिकी
चेटक के गढ़वाली अर्थ
- भूत, प्रेत, मसान आदि के प्रतिकार के लिए किया गया टोना-टोटका
- sorcery for neutralizing the curse or bad effect of evil spirits.
चेटक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेवक, दास
- इंद्रजाल
- चस्का
- शीघ्रता
- नायक को नायिका से मिलाने वाला चतुर सखा
चेटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा