chetkii meaning in hindi
चेतकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हरीतकी, साधारण हड़, सात प्रकार की हड़ों में से एक विशेष प्रकार की हड़ जिस पर तीन धारियाँ होती हैं
विशेष
. यह हड़ दो प्रकार की होती है। एक सफ़ेद और बड़ी जो प्रायः पाँच छह अंगुल लंबी होती है और दूसरी काली और छोटी जो प्रायः एक अंगुल लंबी होती है। भाव-प्रकाश के अनुसार पहले प्रकार की हड़ के पेड़ के नीचे जाने से भी पशुओं और पक्षियों तक को दस्त हो जाता है। आजकल के बहुत से देशी चिकित्सकों का विश्वास है कि इस प्रकार की हड़ को हाथ में लेने या सूँघने से दस्त हो जाता है पर इस जाति की हड़ अब कहीं नहीं मिलती। -
सुगंधित फूलोंवाला एक पौधा, चमेली
उदाहरण
. साधु महाराज ने अपनी कुटिया के चारों ओर चेतकी लगा रखी है। -
एक रागिनी का नाम जिसे कुछ लोग श्री राग की प्रिया मानते हैं
उदाहरण
. संगीतज्ञ चेतकी गा रहा है।
चेतकी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचेतकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा