छाछ

छाछ के अर्थ :

छाछ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बिलोकर मक्खन निकाला दही, मट्ठा, घोर

छाछ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • butter-milk

छाछ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पनीला दही या दूध जिसका घी या मक्खन निकाल लिया गया हो, मथा हुआ दही, मठा, मही, सारहीन तक्र

    उदाहरण
    . ताहि पहीर की छोहरियाँ छछिया भर छाछ पै नाच नचावैं।

  • वह मट्ठा जो घी या मक्खन तपाने पर नीचे बैठ जाता है, मट्ठा, लस्सी
  • दही का वह घोल जिसमें से मक्खन मथकर निकाल लिया गया हो, अनाज फटकने का सरकंडे का बना हुआ सूप, गल्ला अफ्शानी, चावली

छाछ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छाछ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छाछ के अंगिका अर्थ

छॉछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोर मट्ठा निकलने के बाद बचा हुआ पानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोर

छाछ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मट्ठा, मठा, मही

छाछ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मट्ठा

छाछ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मट्ठा, मही

छाछ के ब्रज अर्थ

छाँछ, छाँछि, छाछी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मट्ठा, मही

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा