chhaajan meaning in magahi
छाजन के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छप्पर, छप्पर छाने का सामान
- पालकी आदि के ऊपर का वितान चंदोबा
- वस्त्र, कपड़ा
छाजन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a covering, thatching
- eczema
छाजन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह वस्तु जिससे किसी वस्तु आदि को आच्छादित किया जाए या ढकने की वस्तु, आच्छादन, वस्त्र, कपड़ा
उदाहरण
. छाजन भोजन प्रीति सों दीजै साधु बुलाय। जीवन जस हो जगत में अंत परमपद पाय।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
घर की फूस आदि की छाजन, छप्पर, छान, खपरैल
उदाहरण
. तपै लाग जब जेठ अषाढ़ी। भइ मोकहँ यह छाजन गाढ़ी। - छाने का काम या ढंग, छवाई
-
कोढ की तरह का चर्म रोग जिसमें उँगलियों के जोड़ के पास तलवा चिड़चिड़ाकर फटता है और उसमें घाव हो जाता है, यह रोग हाथियों को भी होता है, अपरस
उदाहरण
. कमली छाजन से परेशान है। -
छाया के लिए ऊपर की बनावट
उदाहरण
. छाजन से धूप छनकर आ रही है।
छाजन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाजन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछाजन के अंगिका अर्थ
विशेषण
- छप्पर मसरूम
छाजन के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक चर्म रोग, अकौता
छाजन के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक चर्मरोग
- छप्पर
छाजन के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शीतातप-निवारणार्थ उपर पसारिके टाङल आवरण
Noun, Feminine
- improvised cover/canopy for shade.
छाजन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छवाई, छप्पर, कपड़ा, छाने की वस्तु।
छाजन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा