chhaak meaning in hindi
छाक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तुष्टि, इच्छापूर्ति, जैसे, छाक भर खाना, प्यास भर पीना
-
वह भोजन जो काम करनेवाले दोपहर को करते हैं, दुपहरिया
उदाहरण
. आई छाक बुलायो श्याम । . बलदाऊ देखियत दूर ते आवत छाक पठाई मेरी मैया । तुलसी (शब्द॰) । . सुनो महाराज प्रात ही एक दिन श्रीकृष्ण बछड़े चरावने बन को चले, जिनके साथ सब ग्वालबाल भी अपने अपने घर से छाक ले ले हो लिए । -
नशा, सस्ती, मद
उदाहरण
. सज्जशा मिलिया सज्जणाँ, तन मन नयन परत । अंणपीअइ पाणग्ग ज्यूँ नयणे छाक चढंत । . तजी संक सकुचति न चित बोलति वाक कुवाक । दिन छनदा छाकी रहति छुटति न छिन छबि छाक । . उर न टरै नींद न परै, हरै न काल बिपाक । छिन छाकै उछकै न फिर खरी विषम छबि छाक । - मैदे के बने हुए बड़े बड़े सुहाल जो विवाहों में जाते हैं, माठ
छाक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछाक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- mid-day meals (for outdoor workers)
छाक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गांव में सम्मिलित रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार/पूजन आदि में ढोल-दमाऊ वादकों को प्रत्येक घर/परिवार से बारी-बारी में दिया जाने वाला अन्न या भोजन
Noun, Masculine
- the turn of providing one time meal which is given by the families of the village in rotation to the drum beaters during some community based festival or worship.
छाक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक ही साँस में पी जाना
छाक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तृप्ति, मस्ती, दोपहर का खाना
छाक के ब्रज अर्थ
- दोपहर का भोजन
अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक
-
दे० 'छाँक' ; तृप्ति ; चटपटी चीजें , चाट ; नशा , मद
उदाहरण
. छाक छकी छतिया धरक। - मादक पदार्थ ; मस्ती
-
तृप्त होना
उदाहरण
. मधु छाक्यो मधु करु पर्यो ।
छाक के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'छांक'
छाक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पीबामे तृप्तियोग्य मात्रा
- पीबामे परितृप्ति
Noun
- quantity of water sufficient to quench thirst.
- satisfaction in drinking
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा