छाकना

छाकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छाकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • खा पीकर तृप्त होना, अघाना, अफरना, छकना

    उदाहरण
    . खटरस भोजन नाना बिधि के करत महल के माहीं। छाके खात ग्वाल मंडल में वैसो तो सुख नाहीं।

  • शराब आदि पीकर मस्त होना

    उदाहरण
    . सुख के निधान पाए हिय के पिधान लिए ठग के से लाडू खाए प्रेम मधु छाके हैं।

  • चकित होना, भौचक्का रह जाना, हैरान होना

    उदाहरण
    . विविध कता के जिन्हैं ताके सुर बृंद छाके, वासव धनुष उपमा के तुंगता के हैं।

  • भर जाना, उदा० कियो हुमुकि हुंकार छोभि त्रिभुवन भय छाक्यौ,

    उदाहरण
    . कियो हुमुकि हुंकार छोभि त्रिभुवन भय छाक्यौ।

छाकना के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बिदकने वाला बैल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा