chhaal meaning in magahi
छाल के मगही अर्थ
संज्ञा
- पेड़ के तने का छिलका, वल्कक; खाल; चमड़ा; चमड़े की ऊपरी परत
छाल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- bark
छाल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेड़ के तने, शाखा आदि पर का कड़ा छिलका; वल्कल; ऊपरी खाल या चर्म
- पेड़ों के धड़, शाखा, टहनी और जड़ के ऊपर का आवरण जो किसी किसी में मोटा और कड़ा होता है और किसी में पतला और मुलायम, वृक्ष की त्वचा, बक्कल, जैसे, नीम की छाल, बल्कल, बबूल की छाल
- छाल का वस्त्र
-
पेड़ों के धड़,शाखा आदि का ऊपरी आवरण
उदाहरण
. किसी-किसी पेड़ की छाल औषध के रूप में उपयोग की जाती है । - त्वचा, चमड़ा
- मृत पशुओं की उतारी हुई छाल जिससे जूते आदि बनते हैं
-
एक प्रकार की मिठाई
उदाहरण
. भई मिठाई कही न जाई । मुख खन मेलत जाइ बिलाई । मतलडु, छाल और मरकोरी । माठ, पिराकें और बुँदौरी । - वृक्षों आदि के तने पर का कड़ा, खुरदरा और मोटा छिलका
- चीनी जो खूब साफ न की गई हो
छाल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छिलका, वल्कल, बोकला वृक्षों के ऊपर का आवरण
छाल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेड़ का छिलका
छाल के कुमाउँनी अर्थ
छा्ल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्ष की छाल, मृग, बकरी आदि की छाला, चर्म
संज्ञा, पुल्लिंग
- त्वचा, चमड़ी, 'छाल घाम' लगाना-चमड़ी उधेड़कर धूप में सुखाना; अत्यधिक कष्ट देना
छाल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेड़ों व लता आदि का बाहरी आवरण
- वृक्ष का छिलका, पेड़ों के तने आदि का बाहरी आवरण, वल्कल, चर्म, त्वचा
संज्ञा, पुल्लिंग
- जोड़ा, दल युग्म
- पंक्ति, पांत, पंगत, नदी का किनारा
- दूसरी पंक्ति में दस व्यक्ति थे
- दो जोड़े कपड़े
Noun, Feminine
- bark, rind, peel.
- rind, bark, peel, cover, skin, hide.
Noun, Masculine
-
a pair.
उदाहरण
. द्वी छाल कपड़ा -
row, line.
उदाहरण
. हैकि छाल-मा दस मनखि छया-
छाल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- खाल, छिलका
छाल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्ष के तने का वाह्य आवरण, हिरन आदि जानवरों का चमड़ा
छाल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बिना साफ की हुई चीनी
- वृक्ष की छाल , बक्कल
पुल्लिंग
-
मृगचर्म
उदाहरण
. छाल को उढ़ाइ।
छाल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गाछक त्वचा
- खाल, चाम
Noun
- bark.
- skin, hide.
छाल के मालवी अर्थ
संज्ञा
- किसी वृक्ष की छाल, वल्कल।
अन्य भारतीय भाषाओं में छाल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छिल्ल - ਛਿੱਲ
गुजराती अर्थ :
छाल - છાલ
उर्दू अर्थ :
छाल - چھال
कोंकणी अर्थ :
साल
छाल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा