छाली

छाली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cream of boiled milk
  • betelnut or its parings

छाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटी हुई सुपारी का चिपटा टुकड़ा, सुपारी का फल
  • सुपारी, पूगीफल

छाली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छाल, सुपाड़ी

छाली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वृक्ष के वाह्य आवरण का छिलका, छाल

छाली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मक्खन

छाली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सुपाड़ी के टुकड़े

छाली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गर्म दूध के ठंडा होने पर ऊपर जमी मलाई की परत; छाल्ही; ईख के रस का मैल; ताड़ी आदि का फेन, एक प्रकार की जमाई हुई सुपारी, चित्ती अथवा चिकनी सुपारी

छाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • सुपारी

Noun, Obsolete

  • betel nut.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा