छाना

छाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के सिरे या ऊपर के भाग पर कोई दूसरी वस्तु इस प्रकार रखना या फैलाना जिसमें वह पूरा ढक जाय, ऊपर से आच्छादित करना, ढकना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • पानी, धूप आदि से बचाव के लिये किसी स्थान के ऊपर कोई वस्तु तानना या फैलाना, जैसे,—छप्पर छाना, मंडप छाना, घर छाना

    उदाहरण
    . जायसी (शब्द॰) । . ऊपर राता चँदवा छावा । औ भुँइ सुरँग बिछाव बिछावा ।

  • बिछाना, फैलाना

    उदाहरण
    . मायके की सखी सों मँगाय फूल मालती के चादर सों ढाँपे छाय तोसक पहल में ।

  • शरण में लेना, रक्षा करना

    उदाहरण
    . छत्रहिं अछत, अछत्रहिं छावा । दूसर नाहिं जो सरिवरि पावा ।


अकर्मक क्रिया

  • फैलना, पसरना, बिछजाना, भर जाना, जैसे, बादल छाना, हरियाली छाना

    उदाहरण
    . बरषा काल मेघ नभ छाए । गर्जत लागत परम सुहाए । . फूले कास सकल महि छाई । . कैसे धरों धीर वीर वीर पावस प्रबल आयो, छाई हरियाई छिति, नभ बग पाँती है ।

  • डेरा डालना, बसना, रहना, टिकना

    उदाहरण
    . जब सुग्रीव भवन फिरि आए । राम प्रवर्षन गिरि पर छाए


विशेषण

  • छिपा हुआ , गुप्त

    उदाहरण
    . सुंदर छाना क्यों रहै जग मैं जाहर होइ । . कस्तूरी कर्पूर छिपावै कैसे छानी रहै सुबास ।

छाना के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ऊपर से आच्छादित करना, ढ़क लेना

छाना के कन्नौजी अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • मकान पर छप्पर या खपरैल डालना. 2. छाया करना
  • ऊपर फैलना, पसरना, बसना, टिकना

छाना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोज्य पदार्थ की दक्षिणा;

    उदाहरण
    . पंडित के छाना मत द।

Noun, Masculine

  • dakshina - honorarium paid to a priest after a feast.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा